संग्रामपुर पंचायत भवन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार के 15 सदस्यों को पुलिस व एलआईयू ने अपनी देखरेख में संग्रामपुर गांव के पंचायत भवन में ठहराया है। इस भवन में आम लोगों का आना जाना रोका गया है। सुरक्षा के मद्देजनर दोनों गेट पर 15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
वहीं, पाकिस्तानी हिंदू परिवार के सदस्यों के खाने-पीने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को सौंपी गई है। पूरे मामले में दूसरे दिन शनिवार को भी सैकड़ों लोग इन पाकिस्तानीं हिंदू परिवार के सदस्यों को देखने के लिए पंचायत भवन के पास पहुंचे थे। हालांकि सभी को पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि इस परिवार के सभी कागजातों-बयानों को वीडियो और हस्तलिखित कर जांच के लिए लखनऊ और दिल्ली के उच्चाधिकारियों के कार्यालय में भेजा गया है। फिलहाल दोपहर तक शासन की अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है।