मां तुझे प्रमाण: देशभक्ति तरानों पर फिर झूमेंगे शहरवासी, 15 अगस्त तक मुरादाबाद में होंगे सिलसिलेवार कार्यक्रम


Maa Tujhe Praman: Citizens will dance patriotic songs, series programs  Moradabad till August 15

मां तुझे प्रणाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर मुरादाबादवासी देशभक्ति तरानों पर झूमेंगे। अमर उजाला के ”मां तुझे प्रणाम” कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त की सुबह दस बजे शहर के चौक चौराहों पर राष्ट्रगान गूंजेगा। शहरवासी भी एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गुनगुनाएंगे।

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहरवासी दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमर उजाला की ओर से हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर ”मां तुझे प्रणाम” का भव्य आयोजन किया जाता है। इस बार भी इसके तहत अलग-अलग दिन सिलसिलेवार कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे।

इन कार्यक्रमों में प्रतिभा सम्मान, तीज उत्सव और प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं तीज उत्सव में तीज क्वीन और तीज प्रिंसेज चुनीं जाएंगी। 14 अगस्त की शाम दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। शहरवासी अपने घरों पर दीप जलाएंगे।

15 अगस्त की सुबह दस बजे शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर राष्ट्रगान की गूंज फिजा में गूंजेगी। इस दौरान शहर देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई देगा। इन कार्यक्रमों की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कार्यक्रमों को लेकर शहर का हर वर्ग उत्साहित हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *