मूंढापांडे (मुरादाबाद)।
कटघर थाना क्षेत्र के लोधीपुर वासु गांव की दो सगी बहनों के शव रामगंगा नदी से सटे तालाब में मिले हैं। शुक्रवार दोपहर दोनों घर से खेत पर चारा लेने गई थीं। शाम तक घर लौटी तो परिजन अन्य ग्रामीण के साथ दोनों की तलाश में जुटे थे। तालाब में मछली पकड़ने का जाल डाला गया तो दोनों के शव मिल गए। माना जा रहा है कि तालाब में नहाते समय दोनों बहनों की डूबकर मौत हुई है।
मूंढापांडे लोदीपुर वासु राजबाला प्राइमरी स्कूल में रसोइया हैं। दो साल पहले उसके पति सूरजपाल की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। राजबाला के तीन बेटे चंद्र किशोर, विकास और आकाश हैं जबकि बड़ी बेटियां रजनी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की अंजली (11) उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ती थी जबकि रोशनी (08 ) प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती थी। भाई विशाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंजली और रोशनी घर से करीब तीन सौ मीटर दूरी स्थित खेत से चारा लेने गई थीं। वह देर शाम तक घर नही लौटीं। परिजनों को उनकी चिंता हुई। इसके बाद परिजन अन्य ग्रामीणों से साथ खेतों में दोनों की तलाश में जुट गए लेकिन उनका कोई पता नहीं सका।
रामगंगा नदी की धार से खेत के पास बने तालाब में दोनों की तलाश की गई। इस दौरान मछली पकड़ने का जाल तालाब में डाला गया। इसी दौरान दोनों के शव तालाब में मिल गए। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव घर ले गए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो बच्चियों के डूबकर मरने की सूचना मिलने पर कटघर थाने की पुलिस गांव गई थी लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
पहले लाउडस्पीकर से मुनादी कराई इसके बाद जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन
शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खेत पर जाकर देख लेकिन बच्ची वहां नहीं मिली थी। इसके बाद मां ने गांव में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर बेटियों को खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। परिवार के साथ ही ग्राम प्रधान रामकिशोर भी तलाश में जुट गए थे। इसके बाद सभी लोग खेत पर पहुंच गए। इसके बाद कई खेतों में ग्रामीणों ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद ही तलाश में जाल डालकर उनकी तलाश की गई थी।