मुरी एक्सप्रेस पार्सल बोगी में आग: प्रकरण में जांच कमेटी प्रयागराज तलब, रिपोर्ट के आधार पर तय होगी जिम्मेदारी

मुरी एक्सप्रेस पार्सल बोगी में आग: प्रकरण में जांच कमेटी प्रयागराज तलब, रिपोर्ट के आधार पर तय होगी जिम्मेदारी



अलीगढ़ रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह जम्मू तवी से टाटा नगर जा रही मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में आग लगने की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच समिति को प्रयागराज मंडल में जांच रिपोर्ट के साथ तलब किया गया है। जहां पार्सल बोगी में लगी आग के लिए लापरवाही को लेकर जिम्मेदारी तय की जाएगी। आग के बाद रेलवे स्टेशन पर खलबली मच गई थी। मशक्कत के बाद रेलवे एवं दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया था। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू कर लिया गया था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

मोबाइल बैटरी के फट जाने को माना था आग का कारण 

रेलवे अफसरों के अनुसार ट्रेन की बोगी में चीन निर्मित मोबाइल की बैटरी के घर्षण करने के चलते आग लगी थी। पार्सल बोगी में लीज के तहत सामान लादा गया था। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक का सामान भरा था। जो दिल्ली से संबलपुर भेजा जा रहा था। प्रकरण को लेकर रेलवे अफसरों की ओर से संयुक्त जांच रिपोर्ट (ज्वाइंट नोट) तैयार किया गया है। जिसमें पार्सल बोगी में आग लगने का कारण बैटरी को माना गया है। 

पार्सल के लीज होल्डर प्रदीप कुमार गुप्ता की लापरवाही भी सामने आयी है। रेलवे अफसरों ने संयुक्त रूप से 15-20 हजार रुपये का नुकसान का आंकलन किया है। आरोप है कि लीज होल्डर ने रेलवे नियमों का पालन नहीं किया था। जीआरपी प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में रेलवे की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में मोबाइल फोन की बैटरी लीथियम के आपस में घर्षण करने और फट जाने से उसमें आग लगी थी। रेलवे कर्मियों की सतर्कता एवं तत्काल बचाव के चलते बड़ा हादसा होने से टला था। जांच में लीज होल्डर की लापरवाही सामने आयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए संकल्पित है। – अमित सिंह, जनसंपर्क अधिकारी उत्तर-मध्य रेलवे



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *