भोजपुर। थाना क्षेत्र में एक युवक को चोरी के शक में जंजीर से बांध कर पीटा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भोजपुर क्षेत्र के नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक प्लास्टिक कचरे का गोदाम चलाता है। लोगों का कहना है कि प्लास्टिक कचरे के गोदाम में शुक्रवार को चोरी हो गई।
गोदाम मालिक ने प्लास्टिक कचरे की चोरी के शक में नगर निवासी एक युवक को पकड़ कर जंजीर के जरिए खंभे से बांध दिया। आरोप है कि उसकी पिटाई भी की गई। लोगों का दावा है कि युवक ने चोरी की घटना कबूल किया। रविवार युवक को जंजीर से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। वीडियो वायरल होने की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।