विधानसभा सत्र: आज से लेकर 11 अगस्त तक बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर जाने से बचें

विधानसभा सत्र: आज से लेकर 11 अगस्त तक बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर जाने से बचें



ट्रैफिक जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधान मंडल का मानसून सत्र 7 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सत्र के समापन तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

– बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानभवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की तरफ प्रतिबंध रहेगा।

– रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा होते हुए हजरतगंज चौराहा की तरफ जाने पर रोक रहेगी।

– संकल्प वाटिका पुल के नीचे से महानगर की तरफ से बड़े वाहन व सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधान भवन की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल होकर विधान भवन की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– गोमतीनगर की तरफ से सभी बड़े वाहन व बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की तरफ जाने पर रोक रहेगी।

– सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज होते हुए विधान भवन की तरफ रोक रहेगी।

– परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होते हुए विधान भावन की तरफ रोक रहेगी।

– डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ रोक रहेगी।

इन रास्तों का करें प्रयोग

– बंदरियाबाग से लालबत्ती चौराहा, कैंट, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर जाने की अनुमति रहेगी।

– डीएसओ से पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे।

– रॉयल होटल से कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील, बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।

– महानगर की तरफ से आने वाले वाहन बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे। – केकेसी तिराहे की तरफ से वाहन लोको, कैंट, बर्लिंग्टन चौराहा, कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

– गोमतीनगर से बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील, कैसरबाग या गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाएंगे।

– सिकंदरबाग से वाईएमसीए चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु, 1090 चौराहा, चिरैयाझील होकर जा सकेंगे।

– परिवर्तन चौक से कैसरबाग, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, वाईएमसीए चौराहा, गांधी सेतु, 1090 चौराहा , गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदरबाग, रॉयल होटल चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

इमरजेंसी में रहेगी छूट

डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक विधानसभा सत्र के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूली वाहनों को छूट दी जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर- 9454405155 सूचना देनी होगी।

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *