मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी काम के लिए यदि अपनों से सलाह करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज बदलाव करने का मन तो करेगा, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन सुलझ सकता है, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन परिवार में यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कोई गिरावट चल रही थी, तो आज उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी। यदि बिजनेस के लिए आप कोई लोन आदि लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके बिजनेस को एक नहीं दिशा मिलेगी। संतान को करियर में तरक्की करते देख आज आपको खुशी होगी। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। परिवार में कुछ नए लोगों से संबंध बनेंगे और रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। कोई बाहरी व्यक्ति आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक कर सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य की ओर झुकाव लेकर आएगा। व्यापार में आपको यदि किसी को पार्टनर बनना पड़े, तो उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें, नहीं तो वह आपको कोई धोखा दे सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको एक नई दिशा प्राप्त होगी और आप उससे अच्छा खासा धन कमाएंगे। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं, लेकिन वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। पिताजी से यदि आपकी किसी बात को लेकर कोई कहासुनी चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। आप संतान को किसी नए काम की शुरुआत करा सकते हैं, लेकिन आपको किसी योजना में धन बहुत ही सोच विचारकर लगाना होगा। आप अपने धन को एफडी अथवा किसी अन्य योजना में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई जरूरी जानकारी मिल सकती है।