शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के सादाबाद में भीषण सड़क हादसे की वजह यातायात नियमों की अनदेखी और सड़क का गड्ढा भी बना है और इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई।
गांव पीहूरा से लेकर नगला मेवा तक छह किलोमीटर दूरी सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। इसके आगे भी सड़क के गड्ढे हैं, जो आए दिन हादसे की वजह बनते रहते हैं। सड़क में बना ऐसा ही एक गड्ढा हादसे की वजह बना। इस गड्ढे को बचाने के लिए चालक ट्रैक्टर दूसरी ओर ले गया। उसकी लाइट भी धीमी थी और पीछे लगी ट्राली पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। ऐसे में सामने से तेज रफ्तार पर आए कंटेनर चालक ने ट्रैक्टर को बचा लिया, पीछे लगी ट्राली चपेट में आ गई। मार्ग में सड़क के बीच कोई सफेद पट्टी भी नहीं है।
केस 1
सहपऊ से रसगवां जाने वाले लिंक मार्ग पर गड्ढों की वजह से करीब 11 माह पूर्व पोरा गांव से त्रियोदशी संस्कार से लौट रहे लोगों से भरी टाटा 407 लोडर गाड़ी नगला बादाम के पास मोड़ पर पलट गई। इसमें एक किशोरी की मौत हो गई थी।
केस 2
करीब चार माह पूर्व सादाबाद से जलेसर मार्ग पर गांव परसौरा रजवाह के पुल पर गड्ढों को बचाने के प्रयास में एक कार ने तामसी से सादाबाद जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी।