बरेली कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्नातक में प्रवेश के लिए चल रही प्रक्रिया में अब बरेली कॉलेज ने पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने का मौका दिया है। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। इसके बाद प्रवेश के लिए किसी भी दावे पर सुनवाई नहीं होगी।
मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा के मुताबिक स्नातक के बीएससी मैथ, बीए, बीकॉम में प्रवेश के लिए पूर्व में तीन कटऑफ मेरिट जारी हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय के प्रवेश संबंधी दिशानिर्देश के तहत 18 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है। ऐसे में अब पंजीकरण कराने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्रवेश का मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें- अपराजिता: छोटी बचत से तय किया कारोबारी बनने तक का सफर; पढ़ें- सीमा सिंह के संघर्ष की कहानी
अभ्यर्थी 18 अगस्त तक कॉलेज के पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। शुल्क जमा करने में अगर कोई अड़चन है तो वे सेमिनार कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वैकल्पिक और मुख्य विषय के चुनाव, नाम, पता, फोन नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करने में हुई गड़बड़ियां का संशोधन भी सेमिनार कक्ष में किया जाएगा।
बीएससी बायो में प्रवेश के लिए अब ईडब्ल्यूएस की ही सीटें शेष हैं। इसकी कटऑफ मेरिट 74.096 से 53.734 है। बताया कि अब तक बीए में 1379, बीकॉम में 660, बीएससी बायो में 555, बीएससी मैथ में 477 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं।