काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सत्र 2023-24 में दाखिले की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। तीन चरण में चली काउंसिलिंग के बाद आठ हजार से अधिक स्नातक अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है। बुधवार शाम फीस जमा करने की समयसीमा भी पूरी हो गई है। अब पीजी में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को सूची का इंतजार है।
विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में तीसरे चरण में बची 20 प्रतिशत सीटों के लिए अभ्यर्थियों को 16 अगस्त की शाम 5.59 बजे तक फीस जमा करने का समय दिया गया था। हालांकि दिन में फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वर संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ा। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर की सूची 1-2 दिन में जारी हो सकती है। अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो, ऐसे में केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से उन्हें वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी है।