AFG vs PAK ODI: नसीम शाह ने अंतिम ओवर में दो चौके लगाकर पाकिस्तान को दिलाई जीत, अफगानिस्तान का दिल टूटा

AFG vs PAK ODI: नसीम शाह ने अंतिम ओवर में दो चौके लगाकर पाकिस्तान को दिलाई जीत, अफगानिस्तान का दिल टूटा



पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। उसने दूसरे वनडे में एक विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने श्रीलंका के हंबनटोटा स्थित महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला 142 रन से अपने नाम किया था। इसी मैदान पर अफगानिस्तान ने गुरुवार (24 अगस्त) टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में नौ विकेट पर 302 रन बना लिए।

पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे। उसके पास दो विकेट बचे थे। शादाब खान 48 रन बनाकर नाबाद थे। ऐसे में सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। शादाब 50वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हो गए। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच को जीत लेगा, नसीम शाह ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने पांच गेंद पर दो चौकों की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नसीम शाह ने आखिरी ओवर में फजहलहक फारूकी की गेंद पर दो चौके लगाए। उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच को समाप्त कर दिया।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *