Agra: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। हालांकि आरोपी चालक मौके पाकर भाग निकला। खबर पाकर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।
हादसा ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेड़ी बगिया बस डिपो के पीछे हुआ। यहां एक 50 वर्षीय अधेड़ बाजार से सामान लेने के लिए गया था। सामान लेने के बाद वापस घर लौट रहा था। लौटते समय खाद लदे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टकेकर लगने के बाद वह घायल होकर वहीं गिर गया।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में पुलिस टीम पर हमला: दबंगों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से किए वार, एसओ सहित महिला पुलिसकर्मी घायल
हादसा देख आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने अधेड़ को सड़क से किनारे लिटाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। जब तक घायल को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर जाम की स्थिति बनी रही।