जिला अस्पताल आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डेंगू, मलेरिया के बाद अब चिकनगुनिया ने भी दस्तक दे दी है। शनिवार को 13 साल के बच्चे में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। इसका इलाज घर पर चल रहा है। चार साल बाद आगरा में चिकनगुनिया का रोगी मिला है।
यह भी पढ़ेंः- दो बेटियों के बाप को महिला सिपाही से हुआ प्यार: साथ जीने मरने की खाईं कसमें…फिर उठाया हैरान करने वाला कदम
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 13 साल के बच्चे में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। इसके परिजनों ने निजी पैथोलॉजी लैब में जांच कराई थी, जहां से नमूना एसएन मेडिकल कॉलेज की बायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया था। इसकी हालत ठीक है। इससे पहले 2019 में चिकनगुनिया का मरीज मिला था।