डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं से डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन, एनरोलमेंट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार कर रहा है। विद्यार्थियों को यह नहीं बताया जा रहा है कि उनके आवेदनों का निस्तारण कब तक होगा। उन्हें एजेंसी ने इस बार आवेदन ट्रैकिंग की सुविधा नहीं दी है।
पहले ऑनलाइन आवेदन करने वालों को यह पता लग जाता था कि उनका आवेदन किस पटल पर है। वह ऑनलाइन ट्रैकिंग कर लेते थे। एक ही जगह लंबे समय तक आवेदन रुकने पर वहां संपर्क कर लेते थे। अब नई एजेंसी आने के बाद विद्यार्थी को ट्रैकिंग की यह सुविधा नहीं मिल रही है। लंबे समय तक आवेदनों का निस्तारण नहीं होने पर वह विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। इसके बाद विभिन्न पटलों पर उन्हें चक्कर लगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः- मां तुझे प्रणाम: देशभक्ति गीतों और नाटकों में दिखा शहीदों की शहादत का इतिहास, वीरों की शान से गुलजार रही सुबह