ताज एक्सप्रेस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा से नई दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस दो दिन रद्द रहेगी। नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 देशों के सम्मेलन को देखते हुए 15 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया है। सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली आने वाली दो ट्रेनें निरस्त करने के साथ इतनी ही शॉर्ट टर्मिनेट की हैं। निरस्त ट्रेनों में ताज एक्सप्रेस भी शामिल है।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के चलते ताज एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के स्थान पर हजरत निजामुद्दीन से संचालित होगी।
यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य
होशियारपुर-आगरा कैंट को 8-9 सितंबर, अमृतसर-विशाखापट्टनगम को 9 सितंबर, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को 8-9 सितंबर और अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को बादली स्टेशन पर ठहराव दिया है। 12 से अधिक ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन फरीदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रवाना की जाएंगी।