Agra: दबंगों ने युवक को दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दबंगों ने दुकान में घुसकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पीट-पीटकर उसे घायल कर दिया। बुधवार की सुबह पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दबंगों ने बचाने आई महिला को भी नहीं बख्शा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना एतमाद्दौला थाना क्षेत्र की है। यहां करीब आधा दर्जन दबंगों ने दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। उन्हें बचाने आई महिला को भी धक्का देकर गिरा दिया। इससे उसे भी चोट लग गई। एक युवक ने घर के अंदर घुसकर किसी तरह जान बचाई।
यह भी पढ़ेंः- आगरा का अय्याश दरोगा भेजा गया जेल: ग्रामीणों को धमकाने वाले दोनों एसआई हटाए गए; पीड़िता के घर पुलिस तैनात
वही दूसरा बचने के लिए दुकान में घुस गया। दबंगों ने दुकान में घुसकर उसे जमकर पीटा। उन्होंने काफी देर तक तांडव मचाया। जान बचाकर थाने पहुंचे दंबगों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी फरार चल रहे हैं।