Agra: हादसे के बाद सड़क किए लोग और विजय की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार को करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। लोगों की चीख सुनकर वह गाड़ी करके फरार हो गया। लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद यातायात को सुचारू कराया।
हादसा डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-फतेहाबाद रोड पर धमौटा मंदिर के पास हुआ। थाना क्षेत्र के ही भोलपुरा निवासी विजय (22) बाइक से कुंडोल गया हुआ था। वहां से शाम को लौट रहा था। धमौटा मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक में फंस गई। चालक करीब 50 फीट तक बाइक सवार को घसीटते हुए ले गया। लोगों के चिल्लाने पर रुका।
यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में भाभी को अकेला देख मचला देवर का दिल…पकड़कर करने लगा गंदी हरकतें, आगे जो हुआ कर देगा शर्मसार
मामला समझ आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। लोग भागकर पहुंचे और युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दी। इससे सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
यह भी पढ़ेंः- रोगी की चिंता इलाज क्या करें: निजी पैथोलॉजी की जांच में निकला मलेरिया, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सब ठीक
सूचना पर एसीपी आनंद कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।