खेत में जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में फतेहाबाद के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव रामपुर में बाजरे के खेत में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक 10 दिन से घर से गायब था। ग्रामीण जब पशुओं के लिए चारा लेने आज सुबह खेत पर गए थे, तो वहां से आ रही बदबू के बाद वे बाजरे के खेत में पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां का है मामला
धौलपुर के राजाखेड़ा के रहने वाला 70 वर्षीय हरी सिंह पुत्र पतीराम लगभग 5 वर्ष से अपने जीजा मूलचंद पुत्र नारायण सिंह निवासी जटपुरा थाना निबोहरा के यहां रह रहा था। बताया गया है कि 15 अगस्त से घर से लापता हो गया था। उसकी मानसिक हालत सही नहीं थी। कुछ जगह परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन न मिलने पर वे भी इस वजह से शांत होकर बैठ गए कि हरी सिंह आ ही जाएंगे।
खेत में मिली लाश
शुक्रवार सुबह गांव के ही रहने वाले रमाकांत शर्मा पुत्र रामस्वरूप के खेत में हरी सिंह का शव पड़ा मिला। बताया गया है कि सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गए लोगों को बदबू आने पर खेत मालिक को सूचना दी। गांव में घटना आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना निबोहरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।