Agra: बारिश से हुई फिसलन में गिरकर अमेरिकी पर्यटक ऐमी घायल हो गईं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखकर फतेहाबाद रोड पर खरीदारी करने आईं अमेरिकी पर्यटक बारिश में फिसलन होने से गिरकर घायल हो गईं। जानकारी पर थाना पर्यटन पुलिस ने पहुंचकर उन्हें अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया। उधर, पटना की पर्यटक परिवार से बिछुड़ गईं। उन्हें पुलिस ने परिवार से मिला दिया।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि अमेरिका की ऐमी असिमो कारिस पति के साथ भारत भ्रमण पर आई हुईं हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने ताजमहल देखा। शाम तकरीबन 5 बजे फतेहाबाद रोड पर दोनों खरीदारी करने आए थे। एक दुकान पर ऐमी जा रहीं थीं कि तभी बारिश आ गई। इसकी वजह से बाजार में टाइल्स पर फिसलन हो गई।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में नाबालिग से गैंगरेप: सड़क किनारे इस हाल में पड़ी मिली पीड़िता…हालत देख कांप गई देखने वालों की रूह
इससे ऐमी फिसल गईं। उनके सिर और घुटने में चोट लग गई। सूचना पर थाना पर्यटन पुलिस पहुंची। तब उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया। उन्होंने पुलिस की सहायता करने पर धन्यवाद दिया। उधर, ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पटना की रहने वाली रीता अपने परिवार से बिछुड़ गईं। वह परिजन के नहीं मिलने पर रोने लगीं। इस पर पुलिस पहुंची। उनके परिजन से संपर्क कर मिलवा दिया।