Agra: मानसिक विक्षिप्त को तालिबानी सजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी। उसे न सिर्फ खंभे में रंस्सी बांधा बल्कि यातनाएं भी दीं। निर्ममता से पीटे जाने के कारण उसके मुंह से खून बहता रहा लेकिन मानवता खो चुकी समाज के लोगों का दिल नहीं पसीजा।
यह भी पढ़ेंः- UP: वाइन शॉप के काउंटर पर बैठा था विशाल अजगर…नजर पड़ी तो पीने वालों का नशा हो गया हिरन, मच गई अफरातफरी
आरोपी उसे पीटते रहे। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो लोहामंडी थाना क्षेत्र के कातीपाड़ा कटघर का बताया जा रहा है। वहीं पीड़ित युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।