पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर गुलाम पारकर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गुलाम पारकर मोहब्बत के शहर आगरा में इश्क की निशानी ढूंढ रहे हैं। विवाह की 25वीं सालगिरह पर पत्नी लुबना से तोहफे में मिला मोबाइल ताज के साए में गुम हो गया था। 23 फरवरी को चोरी हुए मोबाइल की शिकायत पुलिस से की थी। अभी तक मोबाइल नहीं मिल सका है। पारकर को उम्मीद है कि जीवन का खास तोहफा उन्हें जरूर वापस मिलेगा।
सन 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग करने वाले 67 वर्षीय पारकर कहते हैं कि कीमत के दम पर जज्बात नहीं खरीदा जा सकता। मोबाइल नया ले लिया है, लेकिन खास पलों में हमसफर से मिली खास निशानी जब-जब याद आती है, तब-तब आगरा याद आ जाता है। हर रोज मुंबई से आगरा अपने परिचित को फोन कर लेते हैं।
अनमोल उपहार वापस मिलने की आस
अंतरराष्ट्रीय पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गुलाम अहमद हसन मोहम्मद पारकर की पत्नी लुबना को मोबाइल मिलने की पूरी उम्मीद है। वह कहती हैं कि सैकड़ों मोबाइल आगरा पुलिस बरामद कर लोगों को सुपर्द कर चुकी है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारा अनमोल उपहार भी पुलिस हमारे तक पहुंचा देगी।
हर हफ्ते कर लेते हैं कॉल
हर हफ्ते गुलाम पारकर अपने खोये मोबाइल की जानकारी मुंबई से लेते हैं। वो कहते हैं कि मोबाइल नया ले लिया है इसके बाद भी जो बात उस मोबाइल में है, वो किसी में नहीं। -विशाल कौशल, कमला नगर