Agra: राना ओवरसीज की मालिकन पर 2.39 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, साक्ष्यों की जांच कर रही पुलिस

Agra: राना ओवरसीज की मालिकन पर 2.39 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, साक्ष्यों की जांच कर रही पुलिस



थाना सिकंदरा आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना सिकंदरा में राना ओवरसीज की मालिक सुनीता राना ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें जूता फर्म के निदेशकों पर 2.39 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया। इसमें एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक कमलेश कुमारी तोमर, विजय तोमर, प्रशांत कुमार, मलिका तोमर, देविका तोमर, हार्दिक चौहान, जोजफ किरण रेड्डी बसानी को नामजद किया। सुनीता राना ने कहा कि वह जूता निर्माण इकाई संचालित करती हैं। वर्ष 2020 में आरोपी फैक्टरी में आए थे। उन्होंने बताया कि वह लोग डोमेस्टिक आर्डर के साथ अफ्रीका के घाना में भी व्यापार करते हैं। उन्होंने जूते के आर्डर की सप्लाई लेने के बाद 90 दिन में भुगतान का आश्वासन दिया।

इस पर उन्होंने 11 सितंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक फैक्टरी से 3.22 करोड़ का माल ले लिया। इसके बदले 2.60 लाख रुपये का ही मटेरियल दिया। 80 लाख का भुगतान किया। बाकी रकम देने में आनाकानी करने लगे। उन्होंने आर्डर पूरा करने के लिए बैंक से लोन भी लिया था। उसकी किस्त भी चुकानी पड़ रही हैं। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि व्यापार में लेन-देन का मामला है। सभी साक्ष्य जुटाए जाएंगे, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *