शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट में घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवादों के सबसे ज्यादा मामले थाना शाहगंज में आ रहे हैं। इस साल जनवरी से 31 जुलाई तक शाहगंज में 136 जगदीशपुरा थाने के 130 और छत्ता थाना क्षेत्र के 108 मामले दर्ज हुए। वहीं दूसरी ओर कभी विवादों के लिए बदनाम रहे मंटोला में केवल 4 मामले सामने आए हैं। ग्रामीण अंचल में मलपुरा व फतेहपुर सीकरी से ज्यादा पारिवारिक विवाद व घरेलू हिंसा के मामले पहुंच रहे हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय में इस वर्ष एक जनवरी से 31 जुलाई के दौरान पारिवारिक विवाद और घरेलू हिंसा के 2348 मामले पहुंचे।
ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन
पति-पत्नी के विवाद ज्यादा
पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पारिवारिक मामले विशेषकर पति-पत्नी के विवाद सबसे ज्यादा आ रहे हैं। परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से काउंसिलिंग करके सुलह से विवाद निपटाए जा रहे हैं। इस वर्ष 500 से अधिक परिवारों और दंपती में सुलह कराई गई। जिन मामलों में सुलह नहीं हुई, उनमें कार्रवाई की गई।