थाना सिकंदरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में खंदारी पुलिस चौकी के पास और हाईवे पर लूटपाट और डकैती करने वाले गिरोह को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। गैंगस्टर आलोक यादव ने अपने साथियों की साथ तीनों घटनाओं को अंजाम दिया था। गैंगस्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए सिकंदरा के जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की। अभी वह हाथ नहीं आ सका है।
खंदारी फ्लाईओवर पर मंगलवार की रात छह बदमाशों ने दो लोगों से लूटपाट की थी। तीसरी घटना आईएसबीटी कट पर हुई थी। बुग्गी चालक से मोबाइल और कैश लूटा गया था। तीन घंटे के भीतर लूट की तीन वारदात के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि इसी गिरोह ने आठ जुलाई को भी हाईवे पर शराब ठेके के सेल्समैन से 51 हजार रुपये लूटे थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक बदमाश की पहचान एत्माद्दौला के गैंगस्टर आलोक यादव के रूप में हुई। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
डीसीपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस की एक दर्जन टीमें बाइकों पर हाईवे पर लगाई गईं। बदमाश धूम स्टाइल में पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने ककरैठा के जंगल तक उनका पीछा किया। इसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश किया। सुबह पांच बजे तक जंगल में कांबिंग कराई गई मगर कोई नहीं मिला। आलोक के दूसरे साथी के रूप में निमेष चौहान की पहचान की गई है।
ये भी पढ़ें – ‘नपुंसक है पति’: सुहागरात पर पास तक नहीं आया, सच छुपाने के लिए हर रात करता रहा ऐसी हरकत; हकीकत जान टूटे सपने