Agra News- डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज के पचगाई पट्टी स्थित सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में चार अक्तूबर की रात आठ बदमाशों ने डकैती डाली थी। मंगलवार तड़के पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने गोलियां चलाईं तो पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार कर लिए। इनमें शनि पंडित और सागर गोली लगने से घायल हो गए। पूर्व में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। अब डकैती की धारा की वृद्धि की गई।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि चार अक्तूबर को जय सिंह कुशवाहा के पचगाई पट्टी स्थित स्कूल में डकैती की वारदात हुई थी। बदमाशों ने संचालक की बेटी रजनी, दामाद नवीन और धेवती श्रेष्ठा को बंधक बनाया था। 70 हजार रुपये, 15 बैटरी, लैपटॉप, तीन एलईडी स्कूल वैन में लूटकर ले गए थे। घटना के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी आनंदवीर सिंह के साथ थाना ताजगंज पुलिस लगी थी।