दिल दहला देने वाला हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सैंया-खेरागढ़ रोड पर सोमवार की रात कार और ऑटो की भिड़ंत में मृतक संख्या 6 हो गई है। गोवर्धन परिक्रमा देकर लौट रहे पति-बेटे की मौत के बाद महिला बृजेश देवी (43) की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। 4 घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। उसकी तलाश की जा रही है। चालक के दो साथियों को हिरासत में लिया गया है।