शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के प्रकाश नगर (शाहगंज) में अधिवक्ता और उनके सहायक पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने परिवार की महिला के साथ भी बदसलूकी की। हमलावरों ने मोबाइल, बाइक और लैपटॉप तोड़ दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।घटना से अधिवक्ताओं में रोष है।
बारह खंभा, शाहगंज निवासी अधिवक्ता दीपक बाबू ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे वह लैपटॉप लेकर अपने कनिष्ठ सहायक नंद किशोर के घर प्रकाश नगर गए थे। वहां से लौटते वक्त घर के पास घात लगाए हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों की नंद किशोर से पुरानी रंजिश है। चीख-पुकार होने पर उनकी पत्नी मौके पर पहुंची तो उन्हें भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। मारपीट व बदसलूकी की।
इस मामले में अमित, छोटू, गोरखा, अनिल, अभि, जीतू, नुक्कड़ का भाऊ, देवी सिंह, शिवकुमार और उसके भाई को नामजद किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत केस लिखा है। हमलावर फरार हैं। पूर्व में आरोपी पक्ष ने भी अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।