Agra: DCP सिटी ऑफिस के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस पर सोमवार दोपहर को एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। वह बोतल में पेट्रोल लेकर आई थी। गेट के बाहर आकर पेट्रोल खुद पर उड़ेला तो पुलिसकर्मियों ने देख लिया। उन्होंने माचिस जलाने से पहले महिला को पकड़ लिया। कार्यालय में ले जाकर शिकायत की जानकारी दी। महिला ने बताया कि पड़ोसी ने मारपीट की है। पुलिस सुन नहीं रही है। वह कार्रवाई के लिए भटक रही हैं। मामले में डीसीपी सिटी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मोहल्ला, सदर की रहने वाली तुलसा देवी सोमवार दोपहर 2:30 बजे डीसीपी सिटी सूरज राय के कार्यालय के बाहर पहुंची। उन्होंने अचानक बोतल से पेट्रोल खुद पर डालना शुरू कर दिया। यह देखकर पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। उस समय निरीक्षक एत्माद्दौला राजकुमार भी थे। उन्होंने महिला से बोतल छीन लीं। महिला पुलिसकर्मी तुलसा देवी को डीसीपी सिटी के पास ले गईं। उनका कहना था कि पड़ोसी ने मारपीट कर दी। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वह भटकने को मजबूर है।
यह भी पढ़ेंः- युवती की छोटी सी भूल: युवक से हुई दोस्ती फिर बढ़ीं नजदीकियां, आगे मंगेतर ने जो किया…जीते जी मर गई वो