आवारा पशु (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को खेत गए किसान को सांड ने पटक-पटककर मार डाला। घरवालों को खबर मिली तो चीख पुकार मच गई। वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना जगनेर थाना क्षेत्र के नगला हंसराज गांव की है। गांव निवासी किसान चरन सिंह खेत की रखवाली करने गए थे। यहां आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। वह भाग पाते इससे पहले सांड ने उन्हें पटक-पटककर मार डाला। चरन सिंह के खेत गांव किनारे ही हैं। इसमें बाजरे की फसल बोई है।
यह भी पढ़ेंः- आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री: यात्रियों से की बातचीत, रेलवे की सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक