Agra News: छह माह से खुले पड़े 12 फीट गहरे नाले में गिरा युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में बिजलीघर रेलवे पुल के नीचे छह माह से खुले पड़े नाले में एक युवक मंगलवार को गिर गया। यहां नाला करीब 12 फीट गहरा है और तेज बहाव भी रहता है। गनीमत थी कि आसपास मौजूद दुकानदारों ने युवक का हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लिया। अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जी-20 आयोजन से पहले फरवरी में बिजलीघर रेलवे पुल के नीचे काजीपाड़ा का नाला चोक होने पर नगर निगम ने पुलिया को तोड़कर जमा कचरा निकाला। इसके बाद उसे खुला छोड़ दिया। तब से यह नाला खुला पड़ा था। मंगलवार को प्रतापपुरा निवासी अभिनव शर्मा पैर फिसलने से नाले में गिर गए। दुकानदारों ने उन्हें निकाला। यही नाला आगरा किला तक भूमिगत है, जिसमें गिरने पर अभिनव की जान भी जा सकती थी।
यह भी पढ़ेंः- शोहदों का दुस्साहस: घर के बाहर खड़ी युवतियों से की गंदी हरकत, विरोध पर जमकर पीटा; बचाने आए भाई की हालत नाजुक
ऐसे जानलेवा नाले को छह माह से खुला छोड़ देने पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन, काजीपाड़ा के लोगों और बिजलीघर के दुकानदारों ने आक्रोश जताया है। वहीं नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देने से बचते रहे।