त्रिपाल गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज के बरौली अहीर शमशाबाद रोड स्थित आबादी वाले क्षेत्र में त्रिपाल गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
थाना ताजगंज के बरौली अहीर शमशाबाद रोड पर अमित ट्रेडर्स के नाम से त्रिपाल का गोदाम है। शुक्रवार को इस गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची गईं। एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अमित ट्रेडर्स छीपीटोला निवासी अमित जैन की बताई जा रही है।
उनके मुताबिक ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। रात को गोदाम बंद रहता है एक चौकीदार गोदाम की सुरक्षा के लिए रहता है। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग का कारण पता किया जा रहा है। हो सकता है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो।