बारिश में भीगने से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बारिश में भीगने से खांसी, जुकाम और खराश की मर्ज बढ़ गई है। कानों में पानी जाने पर खुजली की दिक्कत हुई है। सरकारी और निजी चिकित्सकों को दिखाने आए मरीजों में करीब 30 फीसदी को यही परेशानी बताई है।
ईएनटी रोग विभाग के डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश में पानी कान में जाने से वैक्स फूलने, खुजली होने की दिक्कत हो रही है। जुकाम से कान गुम होने और गले में खराश की दिक्कत मरीजों ने बताई।
यह भी पढ़ेंः- सुहागनगरी फिरोजाबाद: आपके हाथ में सजने वाली रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां इस तरह होती हैं तैयार, VIDEO में देखें
कान के पर्दे में छेद वाले मरीजों को अधिक दिक्कत हो रही है। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ. अरुण जैन ने बताया कि बारिश में लगातार भीगने से बच्चों को वायरल बुखार, खांसी-खराश की दिक्कत बढ़ गई है। दूषित पानी पीने पीलिया के भी मरीज आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- जलभराव में 4 घंटे फंसी रही एंबुलेंस: आगरा में पानी के बीच में कराया गया प्रसव; जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती
इन बातों का रखें ध्यान
- कान को सूखा रखें, पानी जाने से बचाव करें।
- रेफ्रिजरेटर का ठंडा पानी पीने से बचें।
- पानी को उबालने के बाद बच्चों को पिलाएं।
- खराश होने पर गुनगुने नमक के पानी से गरारे करें।