Agra News: मामूली बात पर दबंगों ने पर्यटक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पेठा स्टोर में घुसकर दिल्ली के पर्यटक को डंडों से पीटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। सोमवार सुबह उनका शांतिभंग में चालान किया गया। एसीपी छत्ता ने आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
मामला फतेहाबाद मार्ग स्थित बसई चौकी के निकट का है। यहां एक पेठा स्टोर में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। फुटेज में एक युवक को कई लड़के पीट रहे थे। वह बचने के लिए हाथ जोड़ रहा था। जो भी दुकान में आ रहा था युवक को पीट रहा था। हमलावर हाथ में डंडे लिए थे। जांच में पता चला कि पिटने वाला दिल्ली का पर्यटक था। घटना रविवार शाम करीब सवा सात बजे हुई थी। लोगों ने मारपीट को परिक्रमा से जोड़ा मगर हमलावर परिक्रमा करने वाले नहीं थे।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: पानी भरे गड्ढे में मिला डेढ़ साल के मासूम का शव, चेहरे पर चोट के निशान; मुंह से निकला था खून