Agra News: हाईवे पर बाइकर्स गैंग ने लूटी चेन, महिला गिरकर बेहोश, बदमाशों के पीछे पति दौड़ा, लेकिन वह भाग निकले

Agra News: हाईवे पर बाइकर्स गैंग ने लूटी चेन, महिला गिरकर बेहोश, बदमाशों के पीछे पति दौड़ा, लेकिन वह भाग निकले



Agra News: हाईवे पर बाइकर्स गैंग ने लूटी चेन, महिला गिरकर बेहोश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रांसयमुना कॉलोनी सैय्यद के पास रविवार सुबह बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चेन लूट ली। झपट्टा मारने की वजह से वह गिरीं और बेहोश हो गईं। पति ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है। घटना के समय महिला, पति व बच्चों के साथ बस का इंतजार कर रही थी।

ट्रांसयमुना कॉलोनी सी ब्लॉक निवासी अमित साहनी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पत्नी रितु बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में शिकोहाबाद जा रही थी। आठ बजे वो पत्नी और बच्चों को बस में बैठाने के लिए हाईवे पर आए थे। सैय्यद के पास सभी बस का इंतजार कर रहे थे। तभी रामबाग की तरफ से काले रंग की बाइक पर दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर रितु के गले से चेन झपट ली।

यह भी पढ़ेंः- इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सिखाया सबक: MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू…मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा

पत्नी के शोर मचाने पर वह बदमाशों के पीछे दौड़े। उन्होंने झपटने वाले बदमाश का हाथ भी पकड़ लिया। पर, चेन खिंचने की वजह से रितु को गिरा और बेहोश देखकर उनकी पकड़ ढीली पड़ गई। बदमाश भाग निकले। वह भागकर पत्नी के पास आए, उन्हें उठाया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आसपास हॉस्पिटलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। जिसमें दो बदमाश (चेहरे खुले हुए) चेन लूटकर भागते नजर आए।

थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।

बाइकर्स गैंग लगातार कर रहा वारदात

शहर में बाइकर्स गैंग लगातार वारदात कर रहा है। पुलिस धरपकड़ नहीं कर पा रही है। एक गैंग पकड़ने का दावा किया जाता है फिर दूसरी तरफ वारदात हो जाती है। 22 जून को बदमाशों ने आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-4 में चेन लूटी थी। 16 जून को बिचपुरी रोड पर पर्स लूट, छत्ता क्षेत्र में 8 जून को पैदल आ रही महिला से चेन लूट, 31 मई को ट्रांसयमुना में घर के बाहर खड़ी महिला से चेन लूट हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- रक्षामंत्री की रैली में उतरवाए गए कपड़े: BJYM कार्यकर्ताओं ने लोगों को गेट पर रोका, नंगे बदन दिया गया प्रवेश

वीडियो आया सामने

घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। इसमें नजर आ रहा है कि महिला पति के साथ खड़ी है। काफी संख्या में लोग वाहन का इंतजार कर रहे हैं। बाइक पर बदमाश आते हैं। बाइक को रोककर थोड़ी देर रुकते हैं फिर महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट लेते हैं। पति बदमाशों के पीछे दौड़ लगाता है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *