खोदकर छोड़ दी गई सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मानसून के दौरान सड़कों की खुदाई पर रोक के बाद भी सड़कों को करीब 250 किमी खोदकर छोड़ दिया गया। इसमें टेलीकॉम कंपनियों के साथ ग्रीन गैस की हॉरिजोंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग (एचडीडी) शामिल हैं। दयालबाग से लेकर शास्त्रीपुरम और वायु विहार से लेकर ट्रांसयमुना, राजेश्वर मंदिर तक की सड़कों पर फाइबर केबल और गैस लाइनें बिछाने के लिए गड्ढे छोड़ दिए हैं, जिनके लिए नगर निगम ने किसी एक कंपनी पर भी जुर्माना नहीं लगाया है। पश्चिमपुरी में नई बनी सड़कों को टेलीकॉम कंपनियों ने छलनी कर दिया है, पर निगम के इंजीनियर न काम रुकवा सके, न सामान ही जब्त कर पाए।
ये भी पढ़ें – रक्षाबंधन 2023: बंदी भाइयों से लिपटकर रोईं बहनें, तो भावुक हुए कारागार मंत्री; बंधाया ढांढस
20 हजार के लालच में चुप बैठ रहे इंजीनियर
मानसून में जुलाई से सितंबर के बीच नगर निगम सड़कों की खुदाई की अनुमति नहीं देता। फिर भी रात में पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, दयालबाग, शाहगंज समेत शहर में जगह-जगह टेलीकॉम कंपनियाें की ओर से सड़कों की खुदाई जारी है। पूर्व पार्षद शिरोमणि सिंह का आरोप है कि मानसून में खुदाई के लिए नगर निगम के इंजीनियर 20 रुपये मीटर यानी 20 हजार रुपये प्रति किमी खुदाई के लिए वसूलते हैं। इसी वजह से निगम के इंजीनियर अपने आंख-कान बंद रखते हैं। पूर्व पार्षद राहुल चौधरी के मुताबिक इमरजेंसी के काम के लिए वह अनुमति इस तरह देते हैं कि एक ही अनुमति को बार-बार कई जगह दिखाया जा सके। इस तरह पूरे शहर में खुदाई करते हैं।
ये भी पढ़ें – बिस्तर पर शौहर की हैवानियत: सोते हुए किया घिनौना काम…दर्द में तड़पती रही पत्नी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
सर्वे न करने पर इंजीनियरों को नोटिस
नगर निगम के इंजीनियरों को दो सप्ताह पहले नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सड़कों के गड्ढे और रोड कटिंग की रिपोर्ट देने के लिए कहा था, लेकिन दो सप्ताह में नगर निगम के एक भी इंजीनियर ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। यह लापरवाही और अनुशासनहीनता तब है, जब मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी सड़कों के गड्ढे, खुदाई को लेकर नाराज हैं और जल निगम के इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे चुकी हैं। नगर निगम के मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने चारों जोन के इंजीनियरों को सर्वे रिपोर्ट दाखिल न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें – हापुड़ लाठीचार्ज कांड: आगरा में अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका, फिर हुई खींचतान; छूटे पुलिस के पसीने
रोड कटिंग की शिकायतें हैं
नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता ने बताया कि रोड कटिंग के मामले में एक भी इंजीनियर ने सर्वे नहीं किया है, न रिपोर्ट सौंपी है। रोड कटिंग की शिकायतें हैं, पर कार्रवाई और मॉनीटरिंग इन्हीं इंजीनियरों को करनी है। मेरे पास उन्होंने कोई रिकाॅर्ड नहीं भेजा है। इसीलिए उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
न्यूमेरिक्स
– 2500 किमी लंबी है ग्रीन गैस की लाइन
– 30 किमी खुदाई हाल में ही की गई
– 10 किमी लंबी सड़कें जल निगम की बाकी
– 18 किमी लंबी सड़कें विश्व बैंक इकाई की बाकी
– 100 किमी लंबी सड़कें एयरटेल ने खोदीं
– 100 किमी लंबी सड़कें रिलायंस जिओ ने खोदी