Agra: पुलिसवाला बनकर टप्पेबाजों ने महिलाओं से लूटे गहने
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सक्रिय टप्पेबाजों ने दो वारदात को अंजाम दिया। छत्ता इलाके में बिजली के विभाग के पूर्व अधिकारी की पत्नी को पुलिसकर्मी बनकर लूट लिया। ऑटो रोककर लूटपाट का भय दिखाकर दो लाख रुपये के गहने उतरवा लिए। वहीं जलेसर रोड टेढ़ी बगिया पर कार पर तेल टपकाकर पेट्रोल पंप मालिक का लैपटॉप ले उड़े। मामले में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
राजाजीपुरम कॉलोनी, लखनऊ निवासी सरोज कुमार मिश्रा बिजली विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु हो गई है। बेटी श्वेता की शादी बल्केश्वर में हुई है। 11 अगस्त को सरोज कुमार की पत्नी सुशीला ननद प्रमोदिनी मिश्रा के साथ आगरा आई थीं। उन्हें बेटी के घर जाना था। पूर्वाह्न 11:30 बजे फोर्ट स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो कर लिया। जीवनी मंडी से गधापाड़ा की तरफ चालक ऑटो लेकर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवक मिले। एक ने हाथ देकर ऑटो रोक लिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: यात्रा के दौरान ट्रेन में युवती से हुई दोस्ती…होटल ले जाकर किया गंदा काम; हकीकत सुन परिजन रह गए सन्न