Agra: बारिश से हेतमपुर स्टेशन के पास धंसा ट्रैक, दो ट्रेनें की गईं निरस्त और कई के बदले रूट; देखें पूरी सूची

Agra: बारिश से हेतमपुर स्टेशन के पास धंसा ट्रैक, दो ट्रेनें की गईं निरस्त और कई के बदले रूट; देखें पूरी सूची



Agra: बारिश से हेतमपुर स्टेशन के पास धंसा ट्रैक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के झांसी रेल मंडल के हेतमपुर-धौलपुर स्टेशन के बीच बारिश से ट्रैक के नीचे मिट्टी का कटान हो गया। इससे डाउन लाइन के धंसने की आशंका पर तीन घंटे से अधिक यातायात बंद रहा। रेलवे ने दो ट्रेन निरस्त करते हुए कई के रूट डायवर्ट कर दिए हैं।

वाणिज्य प्रबधंक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि तड़के हेतमपुर स्टेशन पर मिट्टी के कटान से करीब 10 मीटर का डाउन ट्रैक का हिस्सा धंसने की आशंका की जानकारी आई। इस पर डाउन ट्रैक पर ट्रेन यातायात रोक दिया। गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–आगरा छावनी पैसेंजर को ग्वालियर स्टेशन तक ही चलाया गया। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: बारिश के साथ आसमान से बरसने लगीं मछलियां, दृश्य देखकर लोगों में कौतूहल; देखने को लगी भीड़

ग्वालियर से आगरा कैंट के बीच निरस्त कर दिया। गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को ग्वालियर स्टेशन से ही झांसी तक चलाया गया। ट्रेन ग्वालियर-आगरा छावनी के बीच निरस्त रही। गाड़ी संख्या 14211/14212 ग्वालियर-नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी को भी रविवार को निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- तलाकशुदा महिला से हैवानियत: बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला-‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा’

इन ट्रेनों का किया है रूट डायवर्ट

  • 12192 जबलपुर- निज़ामुद्दीन को ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निज़ामुद्दीन के रास्ते।
  • 12617 एर्नाकुलम-निज़ामुद्दीन को ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निज़ामुद्दीन के रास्ते।
  • 12641 कन्याकुमारी-निज़ामुद्दीन को बीना-कोटा-मथुरा मार्ग से होगा संचालन।
  • 12781 मैसूर-निज़ामुद्दीन को बीना-कोटा-मथुरा के रास्ते से गुजारा जाएगा।
  • 12807 विशाखापत्तनम-अमृतसर को बीना-कोटा-मथुरा मार्ग से चलाई जाएंगी।
  • 18237 विलासपुर-अमृतसर को बीना-कोटा-मथुरा के रास्ते से होगा संचालन।
  • 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर को मालखेड़ी-कोटा-मथुरा के रास्ते से चलेंगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *