एयर शो प्रयागराज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संगम नगरी के साथ रविवार को पूरे देश ने वायुसेना दिवस मनाया। इस बार वायुसेना दिवस का साक्षी गंगा-यमुना का संगम भी बना। पिछले कई दिनों से चले अभ्यास और छह अक्तूबर को हुए रिहर्सल के बाद रविवार को देश के सबसे बड़े एयर शो का आयोजन हुआ। इसमें वायुसेना के फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, राफेल, मिराज, सूर्य किरण और हेलिकॉप्टर चिनूक समेत सौ से ज्यादा विमानों ने अपना शौर्य दिखाया।
परेड में पहली बार भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो की उड़ान भी शामिल है। गरुड़ ने हाल ही में राष्ट्र की सेवा के 20 वर्ष पूरे किए हैं। परेड के दौरान मध्य वायु कमान में अनुकरणीय योगदान के लिए इंडियन एयर फोर्स की चार इकाइयों में 16 स्क्वाड्रन, 142 हेलिकॉप्टर यूनिट, 901 सिग्नल यूनिट और थ्री बेस रिपेयर डिपो को प्रतिष्ठित यूनिट प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
हवाई प्रदर्शन में भारतीय वायुसेना के 108 विमानों के साथ-साथ भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर और नौसेना के एक पी-81 विमान भी शामिल हुए। प्रदर्शन में वायुसेना की प्रसिद्ध प्रदर्शन टीमें, सूर्य किरण और सारंग शामिल हुईं। हाल ही में वायुसेना में शामिल हुए सी-295 परिवहन विमान भारत में किसी भी हवाई प्रदर्शन में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान मिग-21 बाइसन वर्ष 2025 तक योजनाबद्ध चरणबद्ध तरीके से समाप्त होने से पहले, आज एक हवाई प्रदर्शन में अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज कराई।