अजीत अगरकर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर बनाया है। इस पद पर आते ही अगरकर की अगुआई में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी। अगरकर चयन समिति में मौजूद बाकी सदस्यों से अंतरराष्ट्रीय करियर के मामले में काफी सीनियर हैं। हालांकि, वह इस पद को संभालने के लिए तैयार नहीं थे। इसकी जो सबसे बड़ी वजह थी, वह चीफ सेलेक्टर की सैलरी थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अब उसे 200 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया है। आइए पूरा मामला जानते हैं।