Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव बोले, भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कर्ज में डूब रहे

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव बोले, भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कर्ज में डूब रहे



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में अवैध वसूली और लूट के चलते जनता की जेब पर महंगाई का डाका पड़ रहा है। टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे हैं। अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। उधर, अखिलेश ने रोडवेज बस को धक्का लगाते लोगों का वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया है कि जनता कह रही है कि यहां डबल इंजन सरकार का मतलब है कि इंजन फेल, ड्राइवर नदारद। एक अन्य ट्वीट में लखनऊ में जलभराव की समस्या उठाते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी को एआई सिटी बनाने का झूठा ख्वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हकीकत को समझा जाए। जिसके कारण लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें – जनसुविधा केंद्र पर दिनदहाड़े बदमाशों का धावा, 3.50 लाख लूटे, पांच टीमें धरपकड़ में लगीं

ये भी पढ़ें – बढ़ती महंगाई से नौकरीपेशा लोग परेशान, परिवार चलाना हो रहा मुश्किल, पीएम मोदी से की अपील

दूसरी ओर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सर्व सेवा संघ, राजघाट वाराणसी की भूमि पर वर्ष 1962 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने गांधी विद्या संस्थान की स्थापना की थी। वाराणसी के कमिश्नर ने कब्जा कर इसे एक सरकारी संस्थान को सौंप दिया है और ध्वस्तीकरण की धमकी भी दी है। अखिलेश ने इस फैसले को अनुचित बताया है। कहा कि भाजपा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से चिढ़ जगजाहिर है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *