विस्तार
वाराणसी में केवाईसी और पैन अपडेट करने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। हनुमान फाटक निवासी बुजुर्ग उमाशंकर से जालसाज ने पांच लाख 24 हजार 998 रुपये ठग लिए। बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लाख 45 हजार 563 रुपये सीज करा दिया है।
आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक निवासी उमाशंकर ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से एक लिंक आया। उसके बाद एक मैसेज आया कि केवाईसी और पैन अपडेट कर दीजिए। अन्यथा की स्थिति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित आपका एप ब्लॉक हो जाएगा।
इस पर उमाशंकर ने लिंक को क्लिक कर बैंक की अपनी आईडी, पासवर्ड और ओटीपी संबंधित विवरण डाल दिया। विवरण डालते ही उनके खाते से 24 हजार 999 रुपये कटने का मैसेज आया। फिर, उमाशंकर के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और कहा गया कि आपका केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है। दोबारा केवाईसी अपडेट करिए तो खाते से कट गया पैसा वापस हो जाएगा।