Aligarh: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जल्द होगा जारी, डेढ़ माह से हो रहा था प्रयास

Aligarh: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जल्द होगा जारी, डेढ़ माह से हो रहा था प्रयास



नसीरुद्दीन शाह और बेटी हिबा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रख्यात अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह के जन्म का प्रमाण पत्र अब नगर निगम जल्द जारी कर देगा। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में यह प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। स्वच्छता निरीक्षक की रिपोर्ट और सीएमओ कार्यालय की टिप्पणी के बाद नगर निगम स्तर से यह निर्णय लिया गया है। अब इस आवेदन को अंतिम जांच व अनुमति के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा गया है।

पिछले माह यह आवेदन नसीरुद्दीन शाह की ओर से अपने परिचित के जरिये नगर निगम में भेजा गया था। जिसमें शपत्र पत्र सहित मुंबई आफीसर क्लब निवासी सिने अभिनेता की बड़ी बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया। आवेदन के अनुसार हिबा का जन्म 20 अगस्त 1970 को टीका राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में हुआ था। चूंकि यह प्रमाण पत्र 53 वर्ष बाद मांगा गया था। इसलिए नियमानुसार जांच के बाद ही इसे जारी किया जाना तय किया गया। पहले आवेदन में कुछ कमियां थीं, जिसके चलते उसे खारिज करते हुए नया आवेदन संपूर्ण प्रपत्रों के साथ मांगा गया। बाद में उस आवेदन को स्वच्छता निरीक्षक को जांच के लिए भेजा गया। 

स्वच्छता निरीक्षक ने सभी प्रपत्रों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट जोनल अधिकारी को दे दी। जिसमें साफ उल्लेख किया गया कि आवेदन में लगे दस्तावेज अपनी जगह सही हैं, मगर जिस नर्सिंग होम में जन्म का उल्लेख किया गया है। उसके विषय में सीएमओ दफ्तर से पूछा जाए। इस पर सीएमओ ऑफिस से इस नर्सिंग होम को लेकर सवाल-जवाब किए गए। जिस पर सीएमओ दफ्तर ने अपनी टिप्पणी दे दी है। साथ में अब अंतिम प्रक्रिया के लिए यह आवेदन मजिस्ट्रेट के समक्ष जांच व अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

नसीरुद्दीन शाह की बेटी के जन्म प्रमाण पत्र को एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। इसकी सभी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई हैं। उसमें सीएमओ दफ्तर की रिपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण थी। अब मजिस्ट्रेट के समक्ष अनुमति के लिए भेजा गया है।-अशोक सिंह, सीटीओ, नगर निगम/जोनल अधिकारी

उस समय एएमयू में पढ़ते थे नसीरुद्दीन

मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने खुद वर्ष 2016 में एएमयू आगमन के दौरान यह बात स्वीकारी कि वे 1967 से 70 तक एएमयू में पढ़े हैं। जब 2016 में वे आए थे, तो उनके बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह एएमयू के कुलपति थे। अलीगढ़ में रहने के दौरान ही उनकी बड़ी बेटी हिबा का जन्म होना बताया गया। इसके बाद 1982 में उन्होंने रत्ना पाठक शाह से शादी की है। हिबा पहली पत्नी की संतान हैं, जबकि दूसरी पत्नी से दो संतान हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *