वायरल वीडियो में, पीटता हुआ युवक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ढाबा संचालक को अगवा कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान हॉल में लाकर पीटने और नाक तक रंगड़वाने की घटना में इंस्पेक्टर क्वार्सी प्रवेश राणा को निलंबित कर दिया गया है। साथ में इस मामले में एक और आरोपी सलमान मोमोज उर्फ आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, इस मामले में छात्र नेता फरहान जुबैरी सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
बृहस्पतिवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिनमें सात-आठ युवक एक कमरे में मौजूद हैं। जिसमें एक युवक दूसरे युवक को बैल्टों से बेरहमी से पीट रहा है। माफी मांगने के नाम पर जूतों पर नाक रंगड़वा रहा है। वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह एएमयू के सुलेमान हॉल का है। पीटने वाला युवक जमालपुर गोलमार्केट निवासी एटा में तैनात हैड कांस्टेबल वकील खां का बेटा फरहान उर्फ राहुल है, जबकि जिसे पीटा जा रहा है। वह महेशपुर क्वार्सी का आकाश है। उसका महेशपुर मोड़ पर ढाबा है।
घटना २२ जून की सामने आई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आकाश के भार्ई विकास की तहरीर पर मुख्य आरोपी फरहान, सलमान मोमोज, फैजान इलाहबादी व उनके अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी शुक्रवार को जेल भेज दिए गए। वहीं अब चौथे आरोपी सलमान मोमोज उर्फ आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इधर, इस मामले में २२ जून की घटना में पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद दो समुदायों से जुड़ा मसला होने पर अधिकारियों के संज्ञान में न लाने, आरोपी पक्ष को सिर्फ शांति भंग में पाबंद किए जाने, पीडि़त का मोबाइल वापस कराकर मौखिक समझौता करा दिए जाने के आरोपों पर एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी थी। एसपी सिटी स्तर से जांच कर शनिवार को एसएसपी को रिपोर्ट दी गई। जिस रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर क्वार्सी प्रवेश राणा की लापरवाही पाई गई। जिसमें सबसे बड़ा आरोप अधिकारियों को दो समुदायों का झगड़ा न बताना बड़ी बात है और झगड़ा हुआ, जिसकी तहरीर मिलने पर भी कार्रवाई करने के बजाय मोबाइल वापस कराना गंभीर माना गया है।
वह भी झगड़ा अय्याशी से जुड़े ओयो होटल के विवाद का था। इसके विपरीत हर बैठक में यह आदेश दिया जाता है कि दो समुदायों के किसी भी विवाद में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया जाए। मगर ऐसा नहीं किया गया। अगर उस समय गंभीरता से लिया गया होता तो शायद आज ये नौबत न आती। आज शहर में ये माहौल न बनता। इन्हीं आरोपों के क्रम में प्रवेश राणा को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर अतरौली के इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार को क्वार्सी में तैनाती दी गई है, जबकि जिले में नए आए रणजीत सिंह को अतरौली का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं फरार रिसर्च स्कॉल फरहान जुबैरी सहित अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।