एसीएम- प्राचार्य के कार्यालय में जाने के बाद ताला लगाता छात्र
– फोटो : संवाद
विस्तार
डॉ. बीआर आंबेडकर विवि आगरा से संचालित एलएलबी द्वितीय वर्ष की उत्तर पुस्तिकाएं बिना मूल्यांकन के परिणाम जारी देने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष में एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी और प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता को ताले में बंद कर दिया। उन्होंने एसवी कॉलेज के गेट पर तालाबंदी करके धरना दिया।
कई घंटे तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा। बाद में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट के हस्तक्षेप पर और उनके द्वारा वीसी से वार्ता पर तय हुआ कि शुक्रवार को इस मामले में विवि के विधि संकाय के डीन से छात्र व शिक्षक का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। तब जाकर धरना हटा।
बृहस्पतिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एलएलबी द्वितीय वर्ष के सैकड़ो छात्र-छात्राएं एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री और विधि छात्र बल्देव चौधरी सीटू व जय यादव के नेतृत्व में सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने गेट पर तालाबंदी कर दी और विवि के खिलाफ नारेबाजी की गई। सुबह 10 बजे प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे, लेकिन उन्हें गेट पर रोक दिया गया। इस दौरान नोकझोंक भी हुई। जरूरी काम होने की बात जब प्राचार्य व शिक्षकों ने कही, तो उन्हें अंदर जाने दिया गया।
करीब तीन घंटे तक चले विधि विद्यार्थियों के आंदोलन के बाद जब कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा, तब उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने का एलान कर दिया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। करीब चार घंटे बाद एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी, थानाध्यक्ष गांधीपार्क व अन्य फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे। अधिकारी विद्यार्थियों की बात सुनने के बजाय सीधे प्राचार्य कक्ष पहुंच गए। काफी देर तक अंदर वह बैठे रहे। इससे गुस्साए विद्यार्थियों ने एसीएम व इंस्पेक्टर आदि को प्राचार्य कक्ष में ही बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। वहीं सीओ द्वितीय भी कॉलेज कैंपस से बाहर नहीं जा सके।