Aligarh: एसवी कॉलेज में छात्र ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, हंगामा-प्रदर्शन, विधि की परीक्षाएं रोकने की दी धमकी

Aligarh: एसवी कॉलेज में छात्र ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, हंगामा-प्रदर्शन, विधि की परीक्षाएं रोकने की दी धमकी



पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने के लिए जाता छात्र अरून शर्मा
– फोटो : संवाद

विस्तार


डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कारगुजारियों से परेशान छात्र अरुण कुमार शर्मा ने शुक्रवार को एसवी कॉलेज में अपने ऊपर डीजल-पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इससे गुस्साए छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। साथ ही, शनिवार से होने वाली बीएएलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं रोकने की धमकी दी। वहीं, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि परीक्षा में किसी को भी विघ्न डालने नहीं दिया जाएगा। पुलिस बल तैनात रहेगा। 

छात्र को रोकती पुलिस

 

आगरा विश्वविद्यालय के रवैये से परेशान एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र अरुण कुमार शर्मा ने शुक्रवार को एसवी कॉलेज परिसर में आत्मदाह का एलान किया था। अरुण तय समय पर कॉलेज पहुंच गया और खुद पर डीजल-पेट्रोल उड़ेल लिया। माचिस की तीली जलाने वाला ही था कि पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी कमीज उतरवा दी और पानी से नहला दिया। इस घटना के बाद परिसर में मौजूद अन्य छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने शनिवार से होने वाली विधि की परीक्षाएं न होने की धमकी दी है। छात्रों के हंगामे और छात्र अरुण कुमार के खुदकुशी के प्रयास की सूचना पर कॉलेज और पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

एसवी कॉलेज में छात्रों द्वारा राज्यपाल के नाम खून से लिखा गया पत्र

 

छात्र नेता बलदेव चौधरी सीटू ने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों की मांगों को विश्वविद्यालय पूरा करे और कहा, कुलपति केवल छात्रों का शोषण कर रही हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा कि छात्र आत्मदाह करे या खून से पत्र लिखे। छात्र नेता जय यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी कमजोरी को छात्रों पर न थोपे और छात्रों की मांग को पूरा करे, नहीं तो छात्र सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में विवेकानंद कॉलेज के छात्र संदीप, मोहम्मद मोहसिन मेवाती, इमरान, अरविंद, राजा तिवारी आदि मौजूद रहे। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *