गैस सिलेंडर
– फोटो : self
विस्तार
केंद्र सरकार ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाते हुए घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 200 रुपये तक की कमी की घोषणा की है। इसी तरह उज्ज्वला योजना में सिलिंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को करीब 400 रुपये तक की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा रक्षाबंधन के मौके पर की है। गृहणियों ने इस पर खुशी का इजहार किया है।
बोली गृहणियां
केंद्र सरकार ने जनहित में अच्छा निर्णय लिया है। सरकार को रसोई से जुड़ी अन्य चीजों पर बढ़ती महंगाई पर भी ध्यान देना चाहिए। – भारती गुप्ता, विष्णुपुरी
गैस सिलिंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। 200 रुपये की सब्सिडी देकर सरकार ने राहत देने का कार्य किया है, जो सराहनीय है। – खुशबू, नौरंगाबाद
गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है, लेकिन दूसरी चीजों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। – आभा, मानिक चौक
बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए सिलिंडर की तरह तेल, घी समेत रसोई से जुड़ी सामग्री की कीमतों पर अंकुश लगाना चाहिए। – सरिता, सासनी गेट