Aligarh: जमालपुर की मुस्कान मलिक बनी यूपी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, ये हैं उपलब्धियां

Aligarh: जमालपुर की मुस्कान मलिक बनी यूपी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, ये हैं उपलब्धियां



मुस्कान मलिक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कमान एक बार फिर मुस्कान मलिक को मिली है। महानगर के जमालपुर रहने वाले शाहिद मलिक की बेटी मुस्कान मलिक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मुस्कान के खाते में दो शतक व कई अर्धशतक हैं। मुस्कान अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में प्रशिक्षक मसूदुज्जफर अमीनी की देखरेख में अभ्यास में करती हैं। उन्हीं देखरेख में एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह भी प्रशिक्षण ले रहे रहे हैं। मसूदुज्जफर अमीनी ने बताया कि मुस्कान जिस तरह से खेल रही हैं, उस आधार पर एक दिन वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलती नजर आएंगी। 

ये हैं उपलब्धियां 

  • वर्ष 2015-16 में सीनियर वुमेंस टी-20 प्लेट ग्रुप नॉक आउट में उपविजेता यूपी टीम की सदस्य
  • वर्ष 2016-17 में अंडर-19 ऑल इंडिया वनडे सुपरलीग में उपविजेता यूपी टीम की सदस्य 
  • वर्ष 2016-17 में अंडर-19 इंटर जोनल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2016-17 में सीनियर टी-20 एलीट ग्रुप बी लीग टूर्नामेंट में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2016-17 में अंडर-23 में वनडे लीग सेंट्रल जोन में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2017-18 में सीनियर वुमेंस वनडे टूर्नामेंट में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2018-19 में अंडर-19 वुमेंस टी- 29 टूर्नामेंट में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2019-20 में वुमेंस टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2019-20 में वुमेंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में प्रतिभाग 
  • वर्ष 2019-20 में महिला टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज टीम का हिस्सा
  • वर्ष 2023 में इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारतीय टीम की सदस्य, उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *