गाड़ी में बरामद हुई पिस्टल को देखा पुलिसकर्मी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के थाना महुआखेड़ा के बौनेर स्थित एक ढाबे पर रविवार शाम गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान उनमें हाथापाई तक हो गई। आरोप है कि तभी एक युवक ने कार में रखी पिस्टल निकालकर युवक के ऊपर तान दी। इस पर कार सवार गाड़ी को लेकर भागने लगा। जिसे दूसरे पक्ष ने पीछा कर पनैठी पुलिस चौकी के पास दबोच लिया।
कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने पिस्टल को बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस ने जब जांच की तो वह पिस्टल न होकर पिस्टल जैसी आकृति का दिखने वाला लाइटर निकला। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
थाना अकराबाद के गांव जसरथपुर निवासी आशीष कुमार का पशुओं की खल का एक गोदाम हैं। आशीष के अनुसार रविवार शाम वह अपने दोस्तों के साथ बौनेर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहा था। कार को ढाबे के पास ही खड़ा कर दिया। तभी वहां एक युवक भी कार लेकर आ गया। जो आशीष की खड़ी कार से टकरा गई। इसका आशीष ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने कार से पिस्टल निकाल कर आशीष के ऊपर तान दी । यह सब आशीष के साथियों ने देखा तो वह ढ़ाबे से बाहर की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देख आरोपी युवक कार लेकर भाग निकला।
आशीष ने शोर मचाते हुए साथियों की मदद से कार सवार का पीछा करना शुरू कर दिया । पनैठी पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया। हंगामा होता देख वहां पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी आ गए । मामले की जानकारी लेकर पुलिस कर्मियों ने कार को कब्जे में ले लिया । कार की तलाशी ली तो उसमें रखी पिस्टल मिल गई। घटनास्थल बौनेर का होने पर दोनों पक्षों को थाना महुआखेड़ा भेज दिया । पुलिस ने जांच शुरू की तो वह पिस्टल की आकृति वाला लाइटर निकला। यह देख पुलिस कर्मी हैरान रह गए । महुआखेड़ा के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, पूरे मामले में जांच की जा रही है ।