प्रेमी, चाची और मृतक बच्ची
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चैंडोला सुजानपुर में आपत्तिजनक हालत में देखने पर महिला और उसके प्रेमी ने पांच साल की मासूम की गला दबाकर और ईंट के प्रहार से हत्या कर कर दी। शव पड़ोसी के घेर में कमरे में रखे भूसे में दबा दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से वह जेल भेज दिया।
गांव चैंडोला सुजानपुर निवासी बंटी लोधी पुत्र रमेश चंद मजदूरी करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उनकी पांच साल की बेटी कुमकुम अचानक घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन करने बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार के लोग नरौना-12 नंबर पुलिस चौकी पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची के लापता होने के मामले को गंभीरता से लिया। सीओ मोहसिन खां ने कोतवाल रणजीत चौधरी, इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार व एसआई बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जल्द बच्ची की बरामदी के आदेश दिए।
शुक्रवार शाम से पुलिस बच्ची की खोज में जुट गई। पुलिस ने गांव के ही केपी सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो देखा बच्ची अपनी चाची आरती पत्नी सोनू कुमार के साथ जाते हुए दिख रही थी। इसके बाद से बच्ची का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने कहा कि बेटी ज्यादातर समय उसके पास ही रहती थी। काफी देर तक उसने बच्ची के प्रति प्यार दिखाते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन शक बढ़ने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के ही भानुप्रकाश उर्फ कलुआ से उसके संबंध थे। पति सोनू तालानगरी में एक फैक्टरी में मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह जब पति काम पर चला गया तो उसने प्रेमी को घर बुला लिया। दोनों घर में ही आपत्तिजनक हालत में थे, तभी कुमकुम खेलते हुए उसके घर पहुंच गई और दोनों को देख लिया। कुमकुम वापस अपने घर चली गई। दोनों को डर था कि कुमकुम कहीं इस बात को परिजनों को न बता दे। कुछ देर बाद आरती कुमकुम के घर गई और इशारे से उसे अपने साथ बुला लाई। मुकेश के घेर में ले जाकर प्रेमी भानुप्रकाश के साथ मिलकर कुमकुम की गला दबाकर और सिर पर ईंट का प्रहार कर हत्या कर दी। शव को घेर में बने कमरे में रखे भूसे में दबा दिया। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया और उसके प्रेमी भानुप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया।