भेजा जेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के वहीद नगर में आत्महत्या के बाद महिला के शव को ठिकाने लगाने के आरोप में दबोचे गए पति व ससुर को 22 अक्तूबर को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बुशरा ने प्रेम विवाह किया था। 20 अक्तूबर रात उसने आत्महत्या कर ली। इस पर अयान अपने बहनोई हाशिम की कार से उसका शव ठिकाने लगाने जा रहा था। मगर नोएडा जाते समय टप्पल पर पुलिस ने रोक लिया। पति अयान को वहीं गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बुशरा के भाई की ओर से दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मुकदमे में पति व उसके पिता तौफीक को रविवार को जेल भेजा है। पुलिस अब बहनोई को तलाश रही है।